लापता लेडीज के बाद अब ये फिल्म ऑस्कर अवार्डस 2025 में हुई शामिल
किरण राव के मार्गदर्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर अवार्डस 2025 में ऑफीशियली सबमिट होने के बाद अब एक और भारतीय फिल्म ऑस्कर अवार्डस में ऑफीशियली सबमिट कर दी गई है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसमें रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे ने बेहद ही अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म का नाम है स्वातंत्र्य वीर सावरकर । फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर , ऑस्कर अवार्ड में शामिल होने की जानकारी खुद फिल्म के प्रोड्यूसर ने दी है। फिल्म के प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि अंकिता लोखंडे और रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्र्य वीर सावरकर फिल्म ऑस्कर के लिए ऑफिशियल सबमिट हुई है। प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कि हमारी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर ऑफिशियली सब्मिट हुई है ऑस्कर में। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को शुक्रिया। यह जर्नी काफी शानदार रही और हम उन सबके शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें इस फिल्म के दौरान सपोर्ट किया। आपको बता दे कि इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने दमदार एक्टिंग करने के साथ ही उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्शन भी दी थी। रणदीप हुड्डा ने फिल्म में एक्टर और डायरेक्टर , दोनों की भूमिका बखूबी से निभाई।फिल्म ऑस्कर अवार्ड 2025 में ऑफीशियली सबमिट होने के बाद से ही न केवल फैंस बल्कि सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री भी रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे को जमकर बधाई दे रहे हैं।