गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए अनूठी पहल,बीबी फातिमा फाउंडेशन ने अस्पताल को बेड दान किया

0

लखनऊ। मानव की सेवा करना धरती पर सबसे बड़ा धर्म माना गया है। व्यक्ति जब परेशान होता है तो मदद की आस में वह ये नहीं देखता कि अमुक धर्म के व्यक्ति से सहयोग लिया जाए। बल्कि बुरे वक्त में जो मदद करे वही सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति कहलाता है। लखनऊ में बीबी फातिमा फाउंडेशन विगत कई वर्षों से गरीब, लाचार, बेसहारा महिलाओं, बच्चों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। वचित तबके को यथा संभव मदद करने का उद्देश्य लेकर बीची फातिमा फाउंडेशन का कारवां निरंतर आगे बढ़ रहा है।

समाज में अनेकों ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी माली हालत खराब है और वह अस्पताल का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के बीबी फातिमा फाउंडेशन के डॉक्टर गुंचा खान और मोहम्मद अमान खान ने डालीगंज स्थित इंडन हॉस्पिटल में डॉक्टर फ़ज़ल और डॉक्टर हबीब अहमद डालीगंज हॉस्पिटल को बेड दान दिया .


गरीब मरीजों की सहूलियत के लिए बेड दान दिया। डॉक्टर फ़ज़ल और डॉक्टर हबीब अहमद ने बताया कि दान में प्राप्त इस बेड पर भर्ती होने वाले गरीब मरीजों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हदीस से रिवायत है रसूल अल्लाह सलालिहे वसल्लम को ये कहते हुए सुना है जब कोई इंसान किसी बीमार इंसान से मिलने जाता है, तो सत्तर हजार फरिश्ते शाम तक उसके लिए दुआ करते रहते हैं और उससे जन्नत में उसके हिसाब से फल मिलेगा।

डॉक्टर गुंचा खान का कहना है ईश्वर ने मुझे लोगों के दुःख बांटने का पवित्र कार्य देकर मुझ पर एहसान किया है। मेरी छोटी कोशिश से किसी के दुःख से मुरझाये होंठों पर मुस्कान आ जाये, मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार यही है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *