लॉकडाऊन-4 के नियमों का मजाक उड़ाते हुए TRS विधायक ने मनाया अपना जन्मदिन,मुकदमा दर्ज
हैदराबाद:
कोरोना वायरस के खतरे को और लगातार इसके मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन 4.0 में सरकार ने कुछ छूट भी जरूर दी हैं, पर फिर भी रेड जोन वाले इलाक़ों में लॉकडाउन में कोई रियायतें नहीं मिली है. जिसके चलते रेड जॉन वाले इलाकों में किसी भी तरह के आयोजन पर रोक है, लेकिन सत्ताधारक बाहुबली नेताओं पर कोई नियम कैसे लागू हो सकता है.
लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखते हुए अवहेलना तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक एन नरेंद्र ने अपना जन्मदिन मनाया. विधायक एन नरेंद्र ने न केवल केक काटा, बल्कि अपने निर्वाचन क्षेत्र के 25 डिविजन के लोगों में खाद्य सामग्री भी वितरित की. खाद्य सामग्री के वितरण में भी लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पूरी तरह से नजर अंदाज भी कर दिया. ये पूरा मामला 20 मई का है.
विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने विधायक नरेंद्र एन के खिलाफ लॉकडाउन के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के जुर्म में धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. उनपर आरोप है कि विधायक नरेंद्र के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में लगभग 3000 लोगों को एकत्रित किया गया था. वो भी ऐसा तब किया है, जब वारंगल के शहरी क्षेत्र को रेड जोन के तौर पर चिह्नित किया गया था.
आरोप ये भी है कि ऐसा पुलिस की मौजूदगी में हुआ. जबकि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने खुद अधिकारियों को यह निर्देश दे रखा है कि लॉकडाउन का बहुत सख्ती से पालन हो. घटना को लेकर विपक्षी भाजपा, सरकार पर हमलावर है. भाजपा ने सत्ताधारी दल के विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है साथ ही कहा है कि उन्होंने ऐसा कर कई लोगों की जान खतरे में डाल दी है.