अक्टूबर के पहले हफ्ते में ओटीटी पर होने जा रहा है बड़ा धमाका, जनता को मिलेगा एंटरटेनमेंट का सही डोज़
अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही ओटीटी पर धमाल मचाने आ गई है एक से बढ़कर एक फिल्में। अक्टूबर के पहले हफ्ते में ओटीटी पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है। जिनको आप आसानी से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं जैसे जिओ सिनेमा Disney+ हॉटस्टार,नेटफ्लिक्स ,अमेजॉन प्राइम वीडियो आदि जैसे प्लेटफार्म्स पर देख सकते हैं। दर्शकों के लिए अक्टूबर बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि अक्टूबर में लोगो को भरपूर मनोरंजन होने वाला है।
आइए आपको बताते हैं कौन सी वेब सीरीज या फिल्में है जो अक्टूबर में धमाल मचाने वाली है।
द सिग्नेचर
फिल्म द सिग्नेचर को गजेंद्र अहीरे ने डायरेक्ट किया है। वही बात करें इस फिल्म के एक्टर्स की तो इस फिल्म में आपको अनुपम खेर महिमा चौधरी नीना कुलकर्णी रणवीर शौरी और अन्नू कपूर जैसे लोग अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का प्रीमियर 4 अक्टूबर को zee5 पर होने वाला है।
इट्स व्हाट्स इनसाइड
ये फिल्म एक प्री-वेडिंग रीयूनियन कॉलेज के दोस्तों के ग्रुप पर बेस्ड है, जिनका सपना एक बुरे वक्त में बदल जाता है जब एक रहस्यमय सूटकेस के साथ आता है। इस फिल्म में आपको ब्रिटनी ओ’ग्रेडी, जेम्स मोरोसिनी और एलिसिया डेबनाम-कैरी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।भूमिका में हैं। यह फिल्म 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
अमर प्रेम की प्रेम कहानी
हार्दिक गज्जर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आदित्य सील सनी सिंह एम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं यह दो लड़कों की लव स्टोरी पर बेस्ड है। यह फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म जिओ सिनेमा पर 4 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।
CTRL
अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म CTRL बेहद ही शानदार होने वाली है। इस फिल्म में आपको इंटरनेट की दुनिया के काले सच के बारे में पता चलेगा। साथ ही इस फिल्म में यह भी दिखाया जाएगा कि क्या होगा AI जब आपकी लाइफ को कंट्रोल करने लग जाएगा। अनन्य पांडे की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 4 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।