करनवीर मेहरा ने खतरों के खिलाड़ी 14 की ट्रॉफी की अपने नाम, साथ में मिला प्राइज मनी

0

हाल ही में हुए खतरों के खिलाड़ी 14 के ग्रैंड फिनाले हुआ था जिसमें खतरों के खिलाड़ी 14′ के विनर का नेम अनाउंस किया गया। इस फाइनल में आलिया भट्ट वेदांग रैना के अलावा भारती सिंह जैसे बड़े सितारे भी शामिल थे।रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला मोस्ट पॉपुर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ को उसका विनर मिल गया है।

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का विनर और कोई नहीं, करनवीर मेहरा है।करण वीर मेहरा ने खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी अपने नाम करते हुए बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने ट्रॉफी को लिफ्ट करते हुए लाखों का प्राइज मनी भी अपने नाम किया है सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें टोयोटा अर्बन की चमचमाती हुई एक नई कर भी दी गई है।

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में कई कई मशहूर टीवी एक्टर और एक्ट्रेस थे जिम सुमोना चक्रवर्ती निमृत कौर वालिया नियती फतनानी शालीन भनोट, शिल्पा शिंदे, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ, अभिषेक कुमार गश्मीर महाजनी , अदिति शर्मा आदि कंटेस्टेंट्स थे। जिनमें से फाइनलस तक करण वीर मेहरा ,अभिषेक कुमार, गश्मीर महाजनी, शालीन भनोट और कृष्णा श्रॉफ ही पहुंचे थे। इन सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए करनवीर मेहरा ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर बन गए हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *