सलमान खान को धमकी भरा मैसेज करने वाले शख्स ने मांगी माफी
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही सलमान खान पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। आपको बता दें कि, लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के बाद, अब सलमान खान को अपना निशाना बना लिया है।
दरअसल लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने सलमान खान को एकबार फिर से जान से मारने की धमकी दी थी।जिसमें उन्होंने दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग भी की।लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा यह मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप पर भेजा गया,जिस मैसेज में उन्होंने वॉर्निंग दी थी कि अगर पैसे का भुगतान नहीं किया गया, तो अभिनेता का हश्र महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा, जिनकी हाल ही में बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।
इस धमकी भरे मैसेज में यह साफ-साफ कहा गया है कि इसे हल्के में न लें अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे।अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी।मुंबई पुलिस द्वारा इस मैसेज को प्राप्त करने के बाद मुंबई पुलिस इस मैसेज के सोर्स का पता लगाने में जुटी गई थी ।
जिसके बाद मैसेज भेजने वाले शख्स ने माफी मांगी है और कहा है कि मैसेज गलती से चला गया था। दरअसल,21 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसी नंबर से मैसेज मिला है, जिससे कुछ दिन पहले सलमान खान को धमकी भरा मैसेज मिला था। जिसमें 5 करोड़ की मांग की गई थी। जब इस नंबर की लोकेशन का पता लगाया गया तो वो ये नंबर झारखंड का निकला जिसके बाद पुलिस की एक टीम उन्हें पकड़ने के लिए तुरंत रवाना हुई ।