रोमांचक मुकाबले में TFCC THUNDERS ने मारी बाज़ी
TFCC क्रिकेट लीग 2019 का रोमांच अपने चरम सीमा पर है । आज TFCC क्रिकेट लीग 2019 का तीसरा मुकाबला TFCC SCORCHERS और TFCC THUNDERS के बीच खेला गया ।
टूर्नामेंट का यह अब तक का सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला था । एक ऐसा मुकाबला जिसने खिलाड़ियों की धड़कनों के साथ-साथ दर्शकों की धड़कन भी रोक दी थी। उतार- चढ़ाव से भरा ये मुकाबला कब किस ओर मुड़ जाएगा ये किसी को नहीं पता था।
TFCC SCORCHERS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। TFCC THUNDERS की तरफ से अभिजीत राय और अंकित पांडे ने पारी की शुरुआत की । TFCC THUNDERS के 4 बल्लेबाज 6 ओवर के अंदर ही आउट होकर डग आउट वापस जा चुके थे । इसके बाद कप्तान अमित कुमार और वर्तमान ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया । मगर तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में वर्तमान सिंह आउट हो गए। 9 ओवर खत्म होते -होते आधी टीम आउट हो चुकी थी ।
TFCC THUNDERS की टीम दबाव में आ चुकी थी । फिर बल्लेबाज़ी करने आते है किशन सिंह। पिछले मैच में शून्य पर आउट होने वाले किशन पर काफी दबाव था । वो कहते हैं ना दबाव में इंसान या तो बिखर जाता है या तो निखर जाता है । किशन ने कप्तान अमित कुमार के साथ मिलकर तेज़ी से रन बनाने शुरू किया। दोनों ने साथ मिलकर 41 रन जोड़े । किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने खेल का पूरा रुख ही बदल दिया था। इसके बाद किशन और मेराज खान ने बिना कोई विकेट खोए महज़ 34 गेंदों में 63 रन की साझेदारी कर डाली और टीम का टोटल 182 रन बना डाला। हिमांशु के आखरी ओवर में मेराज खान ने 20 रन जड़ डाले। किशन ने 5 गगनचुम्बी छक्के मारकर महज 24 गेंदों में नाबाद 40 रन मारे तो वहीं मेराज खान ने 17 गेंदों 34 रन जड़ डाले।
पारी खत्म हुई और ऐसा लगा कि TFCC THUNDERS बड़ी आसानी से मुकाबला जीत जाएगी मगर TFCC SCORCHERS मैदान पर किसी और ही इरादे से उतरी थी। TFCC SCORCHERS ने पॉवरप्ले में महज दो विकेट के नुकसान पर 50 रन बना डाले । TFCC SCORCHERS के उपकप्तान इम्तियाज़ खान ने कुमार बच्चन के साथ मिलकर तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए । 9 ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार कर दिया। मुकाबला TFCC THUNDERS से बहुत दूर होता जा रहा था । इम्तियाज़ खान ने अपनी 44 रन की पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके बाद हिमांशु यादव और कुमार बच्चन ने पूरी तरह से मैच अपनी गिरफ्त में कर लिया था।
TFCC SCORCHERS जीत के बेहद करीब आके खड़ी थी। आखिर 5 ओवर में सिर्फ 44 रन की जरूरत थी । तब TFCC THUNDER ने गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी किशन को सौंपी। किशन के सामने आखरी मैच के हीरो हिमांशु थे । किशन ने हिमांशु को बोल्ड मारकर बाज़ी ही पलट दी। उस विकेट ने पूरी TFCC THUNDERS की टीम में एक नई ऊर्जा भर दी।
मेराज खान ने एक ही ओवर में बिना रन दिए 2 विकेट लिए।
हिमांशु का विकेट गिरते ही पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह ढ़ेर हो गई और जीता हुआ मुक़ाबला 24 रनों से हार गई । रोमांच से भरे इस मुकाबले में बाज़ी कौन मारेगा बता पाना मुश्किल था। कभी चहरो पर खुशी TFCC THUNDERS की खिलाड़ियों पर थी तो कभी TFCC THUNDERS के चेहरो पर थी। पर आखरी खुशी TFCC THUNDERS के खिलाड़ियों के चेहरे पर रही।
TFCC THUNDERS की इस जीत के बाद टूर्नामेंट फिर से खुल गया है ।