अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक का टीजर हुआ रिलीज
अभिषेक बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं इसी बीच अब अभिषेक बच्चन जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म आई वांट टू टॉक में नजर आने वाले हैं। आपको बता दे कि इस फिल्म का टीजर रिलीज भी कर दिया गया है।अभिषेक बच्चन ने खुद अपनी फिल्म का टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा किया है। अभिषेक बच्चन की ये फिल्म 22 नवंबर, 2024 को रिलीज की जाएगी।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने के रुमर्स खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहें हैं । ऐश्वर्या राय और आराध्या, बच्चन हाउस से अलग होकर रह रहे हैं ।जिससे लोग यह अनुमान लगा रहे हैं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन जल्द ही डाइवोर्स लेंगे। कोई पार्टी हो या कोई अवार्ड शो ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ ही नजर आती है उनके साथ उनके पति अभिषेक बच्चन कहीं भी नजर नहीं आते।
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर को दुनिया भर में स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए एकदम बेकरार है। इस फिल्म को पहले 15 नवंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट एक सप्ताह आगे बढ़ा दी गई है।