आखिरकार सहवाग ने प्रीती जिंटा को बोला कि अच्छा तो हम चलते हैं!
वीरेन्द्र सहवाग ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ अगले साल ना बने रहने की घोषणा कर दी। आपको बता दें कि पिछले तीन सत्र में वह टीम के मेंटर रहे थे।
न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को आस्ट्रेलिया के ब्रेड हॉज की जगह इस हफ्ते के शुरू में दो साल का अनुबंध दिया गया था, इसके बाद किंग्स इलेवन में सहवाग का भविष्य अस्पष्ट हो गया था।
सहवाग ने ट्वीट कर ये घोषणा की । उन्होंने कहा कि ‘सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और किंग्स इलेवन पंजाब में दो सत्र में बतौर खिलाड़ी और तीन सत्र में बतौर मेंटर मैंने काफी अच्छा समय बिताया।
किंग्स इलेवन पंजाब से मेरा जुड़ाव समाप्त हो गया है और मैं इसके लिये टीम का शुक्रगुजार हूं और टीम को शुभकामनाएं देता हूं.’।
आपको बती दें कि सहवाग मेंटर बनने से पहले पंजाब की टीम के कप्तान भी रह चुके थे। बता दें कि शुरुआती सीजन में दिल्ली से खेलने के बाद से वे पंजाब के साथ ही जुड़े रहे थे।