बिग बॉस का सीजन 18 होने वाला है और भी ज्यादा दिलचस्प, होगा टाइम का तांडव

0

दर्शकों को था जिस शो का लंबे समय से इंतजार वो शो अब फाइनली जल्द ही टीवी पर आने वाला है। बिग बॉस सीजन 18 ,दर्शकों के लिए बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि इस बार बिग बॉस 18 में होगा समय का तांडव। रियलिटी शो बिग बॉस अपने 18वें सीजन में एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करते हुए तहलका मचाने वाला है। इस बार का जो बिग बॉस का सीजन होगा वह सभी सीजनस के मुताबिक थोड़ा हटके होने वाला है। मेकर्स ने पूरी तैयारी के साथ बिग बॉस सीजन 18 का काउंटडाउन भी शुरू कर दिया है।

बॉलीवुड जगत के भाईजान यानी सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो इस बार अपने साथ कई ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आने वाला है। आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 18 का प्रोमो टीवी पर रिलीज कर दिया गया है। सोमवार को रिलीज हुए इस प्रोमो ने दर्शकों को और भी ज्यादा उत्सुक कर दिया है। दर्शकों को बिग बॉस 18 का थीम बेहद पसंद आ रहा है। इस बार बिग बॉस के मेकर्स दर्शकों को मनोरंजन की कोई कमी नहीं होने देंगे।बिग बॉस 18 बहुत ही रौमांचक होने वाला‌ है। इस रियलिटी शो का प्रीमियर अक्टूबर में होने जा रहा है ।हर सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉस 18 के होस्ट के रूप में सलमान खान ही होंगे। कलर्स टीवी ने प्रोमो रिलीज करते हुए दर्शकों के दिलों की धड़कन और भी ज्यादा तेज कर दी है। बिग बॉस के इस प्रोमो में ,सलमान की आवाज है, ‘बिग बॉस देखेंगे घरवालों का भविष्य। अब होगा टाइम का तांडव।’ जिसके कैप्शन में लिखा है ‘होगी एंटरटेनमेंट की पूरी इच्छा जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट। क्या आप सीजन 18 के लिए तैयार हैं? देखिए बिग बॉस 18, जल्दी ही कलर्स और जियो सिनेमा पर।’

इस प्रोमो से दर्शन यह अनुमान लगा रहे हैं कि इस सीजन में कंटेस्टेंट्स का भविष्य बिग बॉस के हाथों में होने वाला है। सिर्फ इतना ही नहीं लोगों को‌ वक्त की कीमत का भी अच्छे से पता लगने वाला है ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *