टी-20 में पाकिस्तान ने बनाया शानदार विश्व रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने दुबई में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में मेहमान न्यूजीलैंड को 2 गेंद बाकी रहते हुए रोमांचक अंदाज में छह विकेट से करारी मात दी।
हालांकि एक वक्त न्यूजीलैंड के 153/7 रन के स्कोर का पीछा कर रही पाक टीम को आखिरी पांच ओवर में 50 रन चाहिए थे, लेकिन मोहम्मद हफीज ने 21 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेल न्यूजीलैंड की आशाओं पर पानी फेर दिया।
इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. जबकि इस जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के खाते में जुड़ गए हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने लगातार 11वीं टी20 सीरीज अपने नाम की है, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। पाकिस्तान ने सितंबर 2016 से इंग्लैंड (1-0), वेस्टइंडीज (3-0 और 3-1), वर्ल्ड इलेवन (2-1), श्रीलंका (3-0), न्यूजीलैंड (2-1), स्कॉटलैंड (2-0) और ऑस्ट्रेलिया (3-0) को हराया है। जबकि उसने जिंबाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज भी अपने नाम की हैं।
इसके अलावा पाकिस्तान ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। पाकिस्तान ने 11 मैच स्कोर को चेज करते हुए जीते हैं, यह भी एक रिकॉर्ड है.
न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही पाकिस्तान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 8 मैच (4 जुलाई 2018-2 नवंबर 2018) जीते है। गौरतलब इससे पहले भी उसने 25 जनवरी 2018 से 1 जुलाई 2018 के बीच लगातार 8 मैच जीते थे। आयरलैंड और इंग्लैंड ने भी एक-एक बार ऐसा किया है, जबकि वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (11) के नाम है।
आपको बता दें टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान दुनिया की नंबर एक टीम है, वह 136 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ सबसे आगे है। वहीं टीम इंडिया 124 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर कायम है।