गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार,
तिरुवनंतपुरम केरल में गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुआ है|
इसकी जानकारी केरल के वन मंत्री के राजू ने देते हुए बताया कि केरल के पलक्कड में गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले इस गर्भवती हथिनी के मौत के मामले में तीन संदिग्धों से पूछताछ की गई।
केरल के साइलेंट वैली नेशनल पार्क की एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था। अनानास चबाते ही उसमें हुए विस्फोट से हथिनी का जबड़ा बुरी तरह ख़राब हो गया था|
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाद में पता चला कि हथिनी गर्भवती थी.जैसे ही ये मामला सामने आया लोगों में गुस्सा फूटने लगा
सिर्फ केरल ही नहीं देश के हर कोने से दोषियों को कड़ी सजा देने की आवाज उठी|
इस मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने बुधवार को कहा कि दोषियों को हर हाल में सजा होगी।