रंगड़ों के काटने से एक ही परिवार की बच्ची समेत माँ की मौत,दादी की हालत गंभीर

0

हिमाचल के मंडी जिले के करसोग उपमंडल की ग्राम पंचायत शाहोट के स्यानजली (जोड़) में रंगड़ों के काटने से एक बच्ची की मौत के बाद आईजीएमसी शिमला में भर्ती मां ने भी दम तोड़ दिया। शनिवार को उपचार के दौरान बच्ची की मां की मौत हो गई। शुक्रवार को हमले में घायल मां और दादी को आईजीएमसी रेफर किया गया था।स्यानजली में एक ही परिवार के तीन लोगों पर रंगड़ों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे मृतक शिवानी पुत्री सेवानंद घास काटने के लिए खेत में गईं अपनी मां और दादी के साथ थी। इस दौरान रंगड़ों ने अचानक तीनों पर हमला कर दिया, जिससे इन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिला।

तीनों को ग्रामीणों ने पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद निजी वाहनों में सिविल अस्पताल करसोग लाया गया। इस दौरान बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई। दोनों महिलाओं कौशल्या देवी (25) और रोशनी देवी (50) को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। लेकिन शनिवार को मां की भी मौत हो गई।

हर साल आते हैं रंगड़ों के काटने के मामले
करसोग में हर साल किसी न किसी क्षेत्र से रंगड़ों के काटने के कई मामले आते हैं। अक्तूबर में घास और फसल कटाई के सीजन में इस तरह के मामले सबसे अधिक होते हैं। घास और मक्की के कटाई के वक्त लोगों पर रंगड़ों के हमले का अधिक खतरा रहता है। 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *