गुजरात:- अंबाजी में त्रिशूलिया घाट पर पलटी बस,21 श्रद्धालु की मौत और 50 घायल,घाट पर दहशत का माहौल
गुजरात:- बनासकांठा में त्रिशूलिया घाट,अंबाजी के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई,जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई।इस हादसे में 50 लोग घायल हैं।हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर शोक जताया है।पीएम मोदी ने ट्वीट किया,मैं बनासकांठा दुर्घटना में हुए जानमाल के नुकसान से बेहद पीड़ित हूं।दुख की इस घड़ी में,मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
बस में सवार सभी श्रद्धालु आणंद,नडियाद और बोरसद के रहने वाले हैं।सभी लोग अंबाजी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे।घायलों को दांता सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर शोक जताया है।हादसे के समय निजी ट्रेवल्स की बस में 65 से अधिक श्रद्धालु सवार थे।
आसपास के लोगों ने बताया है कि हादसा शाम के 4.30 बजे हुआ।अंबाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद श्रद्धालु बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे,तभी त्रिशुलिया घाट के नीचे मोड़ लेते समय बस अचानक पलट गई।पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है।