23 हजार का चालान कटते ही खुश हो गया युवक,बोला-अब मेरी शादी हो जाएगी,जानिए क्या है पूरा मामला
दिल्ली में 1 सितंबर से लागू होने वाले मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत,कुछ नए यातायात नियम लागू हुए हैं,जिसका उल्लंघन करते हुए चालक पर दोहरा जुर्माना लगाया जाएगा। यातायात नियम के अनुसार,आपको पहले से अधिक जुर्माना देना होगा,चालान का भुगतान करने के लिए आपको अदालत के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं।सूचना मिली है कि नए नियम के तहत इनवॉइस राशि दस गुना बढ़ गई है।
इन नियमों के लाघू होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते भी देखे जाते हैं।गुड़गांव में एक घटना सामने आई है जिसमें दिनेश मदन नाम के एक व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के लिए चालान देना पड़ा,लेकिन इस चालान में कई खास और दिलचस्प बातें हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
गुड़गांव के रहने वाले दिनेश मदान का 23 हजार रुपये का चालान काटा गया है,जबकि उनकी स्कूटी की हालिया कीमत केवल 15 हजार रुपये है,यानी चालान की रकम उनकी स्कूटी के वर्तमान मूल्य से कही ज्यादा थी।दिनेश दिल्ली में गीता कॉलोनी में रहता है और गुड़गांव की एक अदालत में काम करता है।
दिनेश ने अपने चालान के बारे में एक रेडियो चैनल से बात की।रेडियो चैनल के आरजे ने उनसे चालान के बारे में सवाल पूछा।उनसे पूछा,”क्या आप शादीशुदा हैं?” इस पर,दिनेश ने कहा,”मैंने अभी तक शादी नहीं की है।मेरी स्कूटी गई तो उसे जाने दो लेकिन दो दिनों में मैं इतना प्रसिद्ध हो गया हूं कि अब मेरी शादी हो जाएगी।
ये बात सुनते ही आरजे दिनेश से काफी खुश हुए।उन्होंने भगवान से दिनेश की शादी की कामना की।दिनेश ने भी चालान न देकर अपनी गाड़ी देना ही ठीक समझा।लोगों ने भी काफी मजे से दिनेश की बात सुनी और इंस्टाग्राम पर कमेंट किया।