खिलवाड़ : हिमाचल में कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ बता कर भेज दिया घर,जाने पूरा मामला
हिमाचल में कोरोना संक्रमितों को लेकर एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आयी है। यहां हमीरपुर में 15 लोगों की रिपोर्ट को निगेटिव बताकर उन्हें घर भेज दिया जबकि असल में वो कोरोना पॉजिटिव है। शिमला से कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन दंग रह गया । फिलहाल सभी कोरोना संक्रमितों को सुरक्षित रूप से कोविड-19 केयर केंद्र में शिफ्ट किया गया है।
एसडीएम भोरंज ने सभी पॉजिटिव लोगों को घर भेजने के निर्देश दिए थे। इस पूरे मामले का ही जिला प्रशासन ने जांच बिठायी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू भी कर दी है।
सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चन सोनी ने बताया है कि इस मामले की पड़ताल की जा रही है।इस पूरे मामले की सरकार ने रिपोर्ट की मांग की है। इसके साथ ही इस मामले में प्रशासनिक अफसरों समेत अस्पताल प्रशासन के कई अधिकारी नप सकते है।
आपको बता दें कि सभी कोरोना संक्रमित लोग मुंबई से हमीरपुर लौटे थे और इन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी भोरंज में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग जांच के लिए इन लोगो के सैंपल आईएचबीटी पालमपुर भेजे थे।
सैंपल जांच में रिपोर्ट को नेगेटिव आने पर इन सबको बुधवार को घर भेज दिया गया था। लेकिन जैसी ही इस बड़ी लापरवाही की जानकारी मिली तो सभी लोगों को घर से एक-एक कर कोविड केयर सेंटर हमीरपुर शिफ्ट किया। हमीरपुर के उपायुक्त हरिकेश मीणा ने स्वास्थ्य विभाग इस मामले की रिपोर्ट मांगी है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमितों को इस प्रकार स्वस्थ बता कर घर भेजने पर कई लोगो की ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ हुआ है क्योंकि घर पहुंचने पर परिवार के सदस्य भी इनके प्राथमिक संपर्क में आए हैंं। जिससे उनको कोरोना होने का खतरा बढ़ गया है। फिलहाल जिला प्रशासन इसको कंटनेमेंट जोन घोषित कर सकती है। साथ ही यहाँ मिली कर्फ्यू में ढील को भी रद्द किया जा सकता है