लखनऊ : जानकीपुरम प्रथम वार्ड बना रहा अपनी अलग पहचान
लखनऊ : हाल ही में नगर निगम चुनाव समाप्त हुए और उसके परिणाम सामने आए। प्रदेश की सबसे चर्चित सीट रही जानकीपुरम प्रथम वार्ड में लगभग 2 दशकों बाद भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने निशा तिवारी को मैदान में उतारा था। उन्होंने या चुनाव 11 मतों से जीता था।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के जीतने के बाद से ही लोगों को उम्मीद थी कि इस वार्ड में भी अब काम होगा। जानकीपुरम प्रथम वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ने चुनाव के परिणाम आने के 24 घंटे बाद से ही क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य शुरू करा दिया था।
चुनाव परिणाम आए लगभ एक महीने होने वाले है । हमारी टीम जब इस वार्ड में कार्य का जायजा लेने पहुंची तो हमारी टीम को वार्ड के लोगों से बड़ी सकारात्मक बातें सुनने को मिली। वार्ड की जनता ने बताया कि जिन गलियों में आज तक सफाई नहीं हुई थी उन गलियों में भी सफाई कार्य हो रहा है। लोगों को कहना था कि जो नालिया वर्षो से जाम पड़ी हुई थी उन नालियों की सफाई का काम भी हो रहा हैं।
वहीं इस वार्ड में चर्चा का विषय पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी की कार्यशैली है। लोगों का कहना है कि जीवन में इतनी तेज कार्रवाई हमने पहले कभी नहीं देखी। क्षेत्र के लोगों ने हमें एक व्हाट्सएप ग्रुप दिखाया जिसमें पार्षद प्रतिनिधि और उनकी टीम जुड़ी हुई है। जिसमें क्षेत्र के लोग अपनी समस्या घर ही बैठे पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी को बता देते हैं सौरभ तिवारी उन समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करा देते हैं।
चुनाव परिणाम को अभी 1 महीने भी नहीं पूरे हुए हैं और जानकीपुरम प्रथम के पार्षद ने 11 सड़कों और नालियों का काम नगर निगम से प्रस्तावित करा लिए है। यह तेजी और कार्यशैली जानकीपुरम की जनता को बहुत पसंद आ रही है।
जानकीपुरम प्रथम वार्ड के अंतर्गत जानकी विहार कॉलोनी के एक निवासी बीएन मिश्रा ने आज सुबह ही पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी को जानकी विहार कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले एक पार्क को नगर निगम में शामिल करने के लिए उनसे वार्ता की थी और शाम तक ही पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ने नगर आयुक्त से बात कर उस पार्क को नगर निगम में शामिल करा लिया। इस त्वारित कार्रवाई से जानकी विहार कॉलोनी के क्षेत्रवासी बहुत खुश हैं।
हमने चुनाव के दौरान पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी जी का इंटरव्यू लिया था। जो बातें उन्होंने इंटरव्यू में कही थी उन बातों को वो अमल करते हुए नजर आ रहे है ।