live update: जानें राजस्थान छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के अभी तक के नतीजे

0

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में वोटों की गिनती जारी है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अब तक आए रुझानों में कांग्रेस आसानी से बहुमत हासिल करती दिख रही रही है। वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है।
वहीं राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के रुझानों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न की लहर दौड़ उठी है। उन्होंने दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया है। हालांकि ये शुरुआती रुझान हैं और अबी तक फाइनल रिजल्ट आने बाकी हैं।

बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों को लेकर अब तक आए रुझान में कांग्रेस 60 सीटों के साथ आसानी से बहुमत हासिल करती दिख रही है, जबकि बीजेपी केवल 20 सीट पर आगे चल रही है, वहीं 10 सीटों पर अन्य उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं । यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनंदगांव सीट पर कांग्रेस उम्मीदार व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है।

उधर राजस्थान में अब तक आए 199 सीटों के रुझान में कांग्रेस 100 सीट पर बढ़त के साथ बहुमत हासिल कर दिख रही है, जबकि बीजेपी 77 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में अब तक आए 230 सीटों के रुझान में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर चल रही है। बीजेपी 113 और कांग्रेस 107 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। यहां पलड़ा रह सेकण्ड में बदल रहा है।

तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति 93 सीटों पर बढ़त के साथ तो दो-तिहाई बहुमत हासिल करती दिख रही है।

वहीं कांग्रेस को 119 सदस्यीय विधानसभा में महज़ 18 सीटों पर बढ़त प्राप्त है। उधर मिजोरम के शुरुआती रुझान में मिजो नेशनल फ्रंट 24 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को महज 7 सीट पर बढ़त है।
वहीं अगर कुल मिलाकर बात की जाए तो कांग्रेस इन नतीजों से काफी हदल तक खुश होगी। लेकिन वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में अपना किला बचाने की जोरदार कोशिश की है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *