दूसरे राउंड में सुमित हृदयेश की बढ़त भाजपा के लिए खतरे की घंटी , कही विधानसभा जैसा ना हो जाए हाल

0

हल्द्वानी-उत्तराखंड के सात नगर निगम सहित 84 निकायों निकाय चुनाव की मतगणना जारी है।प्रदेश में मेयर पद के लिए 51 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा-कांग्रेस ही नहीं निर्दलीय प्रत्याशियों पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं। इस बार पूरे प्रदेश में मतपत्रों से चुनाव हुए हैं। 2013 के चुनाव की तरह इस बार चार नगर निगमों में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं किया गया। इस वजह से चुनाव के नतीजे आने में थोड़ी देरी हो सकती है।

प्रदेश में 1257 मतदान केंद्रों में बनाए गए 2664 मतदेय स्थलों पर रविवार को मतदान हुआ था। पूरे प्रदेश में 69.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। सात नगर निगम, 39 नगर पालिका परिषदों और 38 नगर पंचायतों में चुनाव कराए गए हैं। 1148 पदों के लिए 4978 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद है, जिनके खुलने की आज दोपहर से शुरुआत हो जाएगी।

बात मेयर पद की करें तो

हल्द्वानी में मेयर पद के लिए जोगिंद्र रौतेला ( भाजपा) और सुमित हृदयेश( कांग्रेस) के बीच कांटे की चक्कर देखने को मिल रही है। पहले राउंड में भाजपा के जोगेंद्र रौतेला लगभग 2275 वोटों से आगे थे लेकिन दूसरे राउंड में सुमित हृदयेश ने 1274 वोट से आगे चल रहे हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *