10 और 11 नवंबर को खेली जाएगी ‘TFCC सीरीज’.
लखनऊ: भारत में खेल की दीवानगी अलग ही होती है और जब बात क्रिकेट की हो तो दीवानगी का पैमाना बता पाना असंभव सा हो जाता है। राजधानी लखनऊ की सबसे मशहूर ‘ TFCC सीरीज‘ 10 और 11 नवंबर को खेली जाएगी। 3 मैचों की सीरीज को देखने के लिए लखनऊ के क्रिकेट प्रेमी पूरे साल इंतेजार करते है।
सहारा जो सबका सहारा है वही पर एक सहारा ग्राउंड है जहाँ पर ये सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में 2 टीमें हिस्सा ले रही है।
आइये नज़र डालते है इस सीरीज में होने वाली कुछ खास बातों पर–
1- क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 11 बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी करते है पर TFCC में 13 लोग एक टीम की तरफ से बल्लेबाज़ी करेंगे । ( बैटिंग के लिए अक्सर मार देखने को मिलती रहेगी)
2- ASHU_11 की टीम में कप्तान , उपकप्तान और कोच एक ही टीम से खेलते नज़र आंएगे। (क्रमशः – आशु, अमित , आलोक )
3- IMTI_11 की टीम में बैटिंग और बौलिंग पाने के लिए अक्सर मार-पीट होने की आशंका बनी रहेगी।
4- TFCC सीरीज के गेम का लुफ्त उठाने के लिए फ्री में होटल नोवोटेल में पासेज बाटें जा रहें है।
5- फैंस को बेसब्री से नए तरीकों की भसड़ देखना का इंतेजार है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ये तीन मैचों की सीरीज कौन सी टीम शाम, दाम ,दंड ,भेद और भसड़ करके अपने पाले में करने में कामयाब होगी।
मैच से जुड़ी हर अप्डेट्स पाने के लिए हमारे आपका ख़बरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फॉलो करें।