फेसबुक कर्मचारी इस वजह से मार्क जकरबर्ग का कर रहे हैं विरोध

0
mark zukerberg

Facebook के कर्मचारी वैसे तो हमेशा एकजुट रहते हैं और पब्लिक डोमेन में अपने सीईओ के खिलाफ कभी कुछ नहीं लिखते. पर इस बार हालत इससे अलग है. दरअसल दर्जनों फेसबुक के कर्मचारी अपने ही सीईओ मार्क जकरबर्ग के ख़िलाफ़ खड़े हुए हैं. इसकी वजह है अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप का पोस्ट है जिसे जकरबर्ग ने फेसबुक से हटाने से मना कर दिया है. जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के बाद डोनल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसे ट्वीट किए थे जिसे ट्विटर ने फ्लैग कर दिया था. हालांकि जकरबर्ग ने स्वयं भी ये माना कि ट्रंप का ये पोस्ट बेहद अपमानजनक है.

सोमवार को फेसबुक के कुछ कर्मचारियों ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर साफ लिखा कि वो फेसबुक द्वारा उठाए गए इस कदम का विरोध करते हैं. इनमें से कुछ ने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को इसका जिम्मेदरा ठहराया है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार फेसबुक के दर्जनों भर कर्मचारी मार्क जकरबर्ग के निर्णय को लेकर उनका विरोध जता चुके हैं.

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा किए गए ट्वीट के आगे ट्विटर ने साफ तौर पर लेबल लगाया था कि ये वायलेंस को बढ़ावा देने वाला ट्वीट है. ट्रंप ने ट्वीट में लिखा था,’when looting starts shooting starts’ लिखा था. ये ट्वीट जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर अमेरिका में हो रहे प्रदर्शन के बारे में किया था.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में फेसबुक के कुछ कर्मचारियों के ज्वाइंट स्टेमेंट को कोट किया गया है. इसमें उन्होंने कहा है, ‘ हिंसा भड़काने वाले फेसबुक पोस्ट पर हाल ही में कंपनी ने कोई कार्रवाई न करने का फैसला लिया है. ये फैसला हमारे समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए दूसरे ऑप्शन की अनदेखी करता है.

‘Facebook का हालिया निर्णय उन पोस्टों पर कार्रवाई नहीं करता जो हिंसा को भड़काती हैं, हमारे समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए अन्य विकल्पों की अनदेखी करता है. हम फेसबुक लीडरशिप से इस पर एक्शन लेने के लिए प्रार्थना करते हैं’.

Ryan Freitas, ने एक ट्वीट में लिखा, ‘मार्क गलत हैं और मैं उनके दिमाग को बदलने के लिए हर मुमकिन तरीकों से कोशिश करूंगा’.

Ryan Freitas के ट्विटर बायो के अनुसार,’ये फेसबुक में बतौर न्यूज फीड प्रोडक्ट डिजाइन डायरेक्टर के तौर पर काम करते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अंदरूनी बदलाव के लिए वे इस तरह की सोच वाले लोगों को एक साथ लेकर आए है’ .

इसके बाद फेसबुक के सीईओ जकरबर्ग ने इस पर एक पोस्ट भी लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि वो जानते है कि कई लोगों को इस तरह के पोस्ट से आपत्ति है.

साथ ही जकरबर्ग जकरबर्ग लिखते है कि उन्हें भी डोनल्ड ट्रंप का पोस्ट बेहद अपमानजनक लगा है, लेकिन उनके पोस्ट कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन नहीं करते हैं.

ये भी देखे :

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *