मध्यप्रदेश : टीम A.I. 28 को जारी करेगी सबसे पहले एग्जिट पोल

0

मध्य प्रदेश : भारत में चुनाव का माहौल है और सभी राजनीतिक पार्टियां शाम, दाम, दंड ,भेद करके चुनाव जीतना चाहती है । पर इन सभी राजनीतिक पार्टियों के सफलता के पीछे कोई सबसे अहम किरदार निभाता है तो वो एक राजनीतिक रणनीतिकार/सलाहकार का होता है और उसकी पूरी टीम का।

 

अगर राजनीतिक रणनीतिकार / सलाहकार की बात की जाए तो प्रशांत किशोर का नाम और उनकी टीम पीके को सभी जानते हैं पर पर एक नाम जो बहुत तेजी से उभर कर सामने आ रहा है वो है अविनाश सिंह का। जिनकी टीम A.I. देश भर में अपना लोहा मनवा रही है। उनकी पूरी टीम युवाओं से भरी हुई है क्योंकि युवा ही राजनीति में एक नई दिशा और दशा तय करता है।

 

अविनाश सिंह ने आज हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि 28 तारीख को शाम 6:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन उनकी टीम द्वारा किया गया है जिसमें वह मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के रुझान सबसे पहले जारी करेगी । उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में उनकी टीम A. I. सबसे पहले सबसे रुझान जारी करेगी। उन्होंने बताया कि सभी चैनलों पर सबसे पहले टीम A. I. का रुझान दिखाया जाएगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hide WhatsApp Form

How can I help you? :)