टीवी देखना भी माना जाता था हराम, फिर घर छोड़ ऐसे बनीं Anjum Fakih फेमस एक्ट्रेस
नई दिल्ली। सिनेमा जगत में मुकाम हासिल करना कोई आसान बात नहीं है। कैमरे के सामने करियर बनाना काफी मुश्किल होता है और ऐसा ही कुछ टीवी धारावाहिक कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस अंजुम फकीह के साथ हुआ है। लेकिन, इनकी कहानी कुछ अलग है और उन्हें आर्थिक संकट के साथ साथ धार्मिक रुढ़िवादी परंपराओं का भी सामना करना पड़ा। इनसे लड़ने के लिए उन्हें घर भी छोड़ना पड़ा और उसके बाद अकेले ही यह मुकाम हासिल किया।
टीवी एक्ट्रेस अंजुम ने हाल ही में एक बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के वक्त के बारे में बताया। उनके लिए दकियानूसी मानसिकता वाले परिवार को समझाना भी काफी मुश्किल रहा और एक वक्त ऐसा आया कि उन्होंने अपने करियर के लिए परिवार को छोड़ दिया और वो अकेले संघर्ष के लिए निकल गईं। एक्ट्रेस को अपने ही घर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।उन्होंने बताया, ‘उनका परिवार इतना रुढ़िवादी था कि उनके घर में टीवी देखने को भी हराम माना जाता था।
एक बार जब उनके पिता घर में टीवी ले आए थे तो इससे नाराज दादा ने उनके घर आना ही छोड़ दिया था।’ उन्होंने आगे बताया कि उनके पिता चाहते थे वो अच्छी पढ़ाई करें, लेकिन एक्ट्रेस ने पढ़ाई छोडॉकर मॉडलिंग करने का फैसला कर लिया था, जो उनके परिवार को ठीक नहीं लगा।
उन्होंने बताया कि यहां तक उनके पैरेंट्स ने यह भी कह दिया कि अगर उन्हें मॉडलिंग करनी है तो वो घर से बाहर चली जाए। उसके बाद अंजुम ने अपने घर छोड़ दिया। मॉडलिंग में करियर शुरू करने से पहले अंजुम ने परफ्यूम बेचने का काम किया और पैसे ना होने की वजह से भी उन्हें काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता था। कुछ दिनों बाद उन्हें एक मॉडलिंग का ऑफर मिला, जिसमें उन्हें बिकनी में शूट करना था। यह खबर घर पहुंची तो उनके घरवालों ने उनसे बात करना ही बंद कर दी।