दीपिका पादुकोण को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

0

विभिन्न  आयोजनों पर मानसिक बीमारी पर खुलकर चर्चा करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को 21 जनवरी 2020 को 26th Crystal award से नवाज़ा गया । ये सम्मान उन्हें स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में आयोजित हुए World Economic Forum 2020 के मंच से दिया गया।
आपको बता दें कि दीपिका को उनकी  संस्था Live Love Laugh जो की मानसिक बीमारी के विषय में लोगों मे जागरुकता फैलाने का  काम करती है के लिए प्रदान किया गया।


इस आयोजन में  दीपिका ने अपने बीते समय जब वो depression में थी का ज़िक्र करते हुए 15 फरवरी 2014 को याद किया और कहा , ” मुझे अभी भी याद है जब मैं  सुबह उठी तो मेरे पेट में खालीपन सा महसूस हुआ। मैं खाली -खाली और दिशाहीन महसूस कर रही थी। मेरा स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया था । जिसे एक साथ कई काम करना पसंद हो, निर्णय लेना पसंद हो वो अचानक से उसे बोझ लगने लगता है। मैं ज़ोर ज़ोर से रोती ,रोज़ सुबह उठना बहुत मुश्किल हो गया था। मैं थक चुकी थी। उन दिनों मैने अक्सर सोचा कि give up कर दूं। मेरी माँ ने पहचाना कि मुझे कुछ दिक्कत है और मुझे तुरंत ही प्रोफेशनल मदद की जरूरत है। तभी मेरे anxiety और clinical depression में होने का पता चला”।


अंत में उन्होंने कहा ,” लोगों को ये समझना होगा कि anxiety और depression दोनों ही किसी अन्य बीमारियों की तरह है और इसका उपचार भी हो सकता है। मेरे अनुभव से इसे स्वीकारना ही इससे ठीक करने का पहला कदम है”।

दीपिका को मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मान से पति रणवीर सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने दीपिका को बधाई देते हुए ट्वीट किया,” You make me so proud baby️”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *