उत्तर प्रदेश: साइबर सेल की सोशल मीडिया पर निगरानी

0

दिल्ली में हिंसा से हुई तबाही को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा बरती जा रही है । जिसके चलते सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगाहें रखी जा रही है।

आई जी कानून-व्यवस्था विजय भूषण ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के जरिए साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को चेतावनी देकर विभिन्न प्लेटफॉर्म से ऐसे पोस्ट हटवायें गए है। इसके बाद भी कोई अगर नहीं मान रहा है तो सख्त कार्रवाही होगी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में साइबर सेल सक्रिय कर दिए गए है।

सहारनपुर, अलीगढ़ और मुरादाबाद के एसएसपी की तरफ से सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी की गई है कि अफवाह फैलाने और माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।


आपको बता दें कि सीएए और एनआरसी के विरोध में दिल्ली की सड़कों पर उपद्रवियों की हिंसा को साफ़-देखा जा सकता है। उपद्रवियों ने अपने गुस्से के चलते स्कूल के साथ-साथ गाडियों के शोरूम को भी फूंक दिया। पूर्वी दिल्ली की सड़कों पर उपद्रवियों ने मानों पत्थर की चादर ही बिछा दी है।  

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *