बेटी पैदा हुई तो गुस्साए पिता ने अस्पताल में घुस कर उठाया ये खौफनाक कदम
लखनऊ – आशियाना इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला को बेटी पैदा हुई। इस पर पति ने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया। उसने अस्पताल के कमरे में बंद कर पत्नी को बहुत पीटा।उन्होंने नवजात को मारने की कोशिश की। पीड़िता के मुताबिक, वह थाने गई, जहां पुलिस ने उसे वापस लौटा दिया। हालांकि देर शाम को पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति अनुज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना हो गई है।
मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा की निशा शुक्ला ने बताया कि आठ साल पहले उसकी शादी उन्नाव में असोहा थानाक्षेत्र के सेमरी गांव निवासी अनुज कुमार से हुई थी। शादी के एक साल बाद उसने बेटी सत्या को जन्म दिया था। निशा का आरोप है कि तीन दिन पहले प्रसव पीड़ा होने पर पति उसे अस्पताल नहीं ले गए। जिसके बाद उसने भाई अमित को बुलाया। भाई ने आशियाना स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने ऑपरेशन के बाद बेटी को जन्म दिया।
दोबारा बेटी होने से नाराज पति अनुज अपने साथियों के साथ बुधवार सुबह अस्पताल आ धमका और गाली-गलौच करने लगा। पति ने कमरे बंद कर पत्नी को बुरी तरह से पीटा और नवजात को मौत के घाट उतारने की कोशिश की।
चीख-पुकार सुनकर मां गीता और भाई अमित उसे बचाने दौड़े तो पति ने दोनों पर हमला कर दिया। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो पति उन्हें धमकाते हुए चला गया। पीड़िता का आरोप है कि वह दोनों बेटियों के साथ आशियाना थाने पहुंची।
पुलिस ने कार्रवाई के बजाय उसे वापस लौटा दिया। डरी-सहमी पीड़िता दो बेटियों के साथ मायके चली गयी। प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह के मुताबिक पीड़िता ने शाम को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने पति सहित आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।