कांग्रेस नेता और प्रवक्ता संजय झा को हुआ कोरोना, ट्वीट करके खुद दी इस बात की जानकारी
कोरोंना वायरस देश में तेजी से बढ़ रहा है, देश में दिन प्रतिदिन इसके मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. क्या आम आदमी क्या खास सभी इसकी चपेट में आते दिखाई दे रहे हैं. अब कोरोना वायरस की चपेट में कांग्रेस नेता और प्रवक्ता संजय झा भी आ गए हैं. संजय झा ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी.
संजय झा की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि वह कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही संजय झा ने जानकारी दी है कि उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, ऐसे में वह अगले 10 से 12 दिनों तक वह होम क्वारनटीन में ही रहेंगे.
साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने अपील करते हुए कहा कि इस ट्रांसमिशन को लोग हल्के में ना लें, ऐसे में हर तरह की सतर्कता बरतें.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमितों की फेहरिस्त कई अन्य नेता भी शामिल है. कोरोना वायरस से गुजरात के कांग्रेस नेता बदरुद्दीन शेख की मौत भी हो चुकी है, वह वायरस के आने के बाद जनता के बीच काम कर रहे थे. तभी उनमें कोरोना के लक्षण आए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.
गौरतलब है कि संजय झा मुंबई के रहने वाले है और अभी तक देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं, यहां अब तक 41 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल केस 41642 हैं, जबकि यहां 1454 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.