उत्तर प्रदेश: आजम खां के रिश्तेदार पर केस दर्ज, पुलिस देखते ही की थी ये हरकत

0

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के समधी रिजवान मोहम्मद खां के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके साथ ही पुलिस ने रिजवान मोहम्मद खां और उनके बेटे अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

सोमवार को रामपुर पुलिस उन लोगों की चेकिंग कर रहीं थीं जिन्होंने मास्क नहीं पहना था। इसी बीच शाहबाद गेट चौराहे पर चेंकिग करते समय पुलिस ने स्टार चौराहे की ओर से एक कार आते हुई देखी।

पुलिस ने जब इस कार को रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने गति और भी बढ़ा दी। पुलिस ने किसी तरह कार का पीछा करके उसे रोक लिया। कार रोकने पर देखा तो कार में डायमंड रोड निवासी सपा नेता आजम खां के समधी और होटल कारोबारी रिजवान खां बैठे हुए थे।

कार उनका बेटा अब्दुल रहमान चला रहा था। पुलिस ने जिस वक़्त कार को रोका था तो दोनों ने किसी प्रकार का मास्क नहीं लगा रखा था। इतना ही नहीं पुलिस को देखने के बाद अब्दुल रहमान ने शाहबाद गेट चौराहे पर सार्वजनिक स्थान पर थूका भी।

जिसके बाद पिता और बेटे दोनों पर मास्क न लगाने व सार्वजनिक स्थान पर थूकने के बारे में बताकर जुर्माना करवाने की बात कही गई, इस पर उन्होंने जुर्माना करवाने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही पुलिस के साथ नोकझोंक करते हुए पुलिस पर हमला भी किया। पुलिस ने बताया कि दोनों पिता और बेटे पुलिस से कहने लगे कि तुम हमें मास्क पहनना बताओगे, कानून के बारे में जानकारी दोगे। साथ साथ पुलिस द्वारा कार के कागज मांगने पर भी दोनों नेताओं गाड़ी के कागज नहीं दिखाए।

इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और इनके खिलाफ थाना सिविल लाइन में धारा 188, 269,173,353 व महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार को सीज कर लिया। जिसके बाद में थाने से पिता-पुत्र को जमानत मिल गई।

ये भी देखें :


About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *