राजधानी दून में BJP- कांग्रेस के बीच पथराव और मारपीट
देहरादून : चुनाव का परिणाम निकले 24 घंटे भी नही बीते की समर्थकों के बीच मार-पीट का मामला सामने आया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार नेहरु कालोनी में पथराव , मारपीट और बवाल होने की बात सामने आई है। वार्ड 48 में भाजपा की विजयी प्रत्याशी के समर्थकों पर आरोप लगा है। आपको बता दें कि जिस वक़्त भाजपा वाले विजय जुलूस ले जा रहें थे उड़ समय भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हाथा पाई और मारपीट का मामला सामने आया है।
कांग्रेसियों की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज करने का आश्वासन पोलिस द्वारा दिया गया है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की । कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए।