कॉपी, किताब पाकर खिल उठे कैंसर पीड़ित बच्चों के चेहरे
लखनऊ : बीबी फातिमा फाउण्डेशन ने केजीएमयू में बच्चों को बांटी शिक्षण समाग्री। राजधानी में मोहर्रम समय के मौके पर बीबी फातिमा फाउण्डेशन ने केजीएमयू के कैंसर वार्ड में दिया भर्ती बच्चों को शिक्षण समाग्री के जिसमे कापी किताब, पेंसिल, रबर, वाडे कटर बॉक्स आदि वितरित किए।
इस मौके पर फाउण्डेशन प्रमुख डॉ. गुंचा खान ने बताया कि मोहर्रम का पाक महीना चल रहे है और ऐसे में गरीबों की मदद करना ही इमाम हुसैन को सही मानें में याद करना है। क्योंकि इस्लाम हमें यही तालीम देता है की जरूरतमंदों की मदद करना और उनके दुख-दर्द में उनका सहारा बनना ही सबसे बड़ा सवाब का काम है।
डॉ. गुचा ने बताया कि कॉपी, किताब पाकर खिल उठे कैंसर पीड़ित बच्चों के चेहरे। बीबी फातिमा फाउण्डेशन की टीम ने केजीएमयू के कैंसर वार्ड में भर्ती बच्चों का स्वास्थ्य जाना। साथ ही कैंसर पीड़ित बच्चों को अस्पताल में रहकर भी पढ़ाई करने का मौका देने के लिए उन्हें शिक्षण समाग्री वितरित की। इस दौरान फाउण्डेशन के मोहम्मद अमन खान और रफत खान मिलती है, कि गरीबों, मजलूमों मौजूद रहे।