ऑस्ट्रेलियाई PM ने जताई नरेंद्र मोदी के साथ समोसा खाने की इच्छा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को अपने ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करते हुए समोसे की एक फोटो डाली है. इस फोटो पर उन्होंने चार जून को होने वाली बैठक के बारे में बात करते हुए कहा कि इस सप्ताह होने वाली बैठक अगर आमने-सामने बैठकर होती तो वो इसे पीएम मोदी के साथ शेयर करते क्योंकि वे शाकाहारी हैं. वहीं पीएम मोदी ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा है कि समोसे दिखने में स्वादिष्ट लग रहे हैं. जैसे ही कोरोना के खिलाफ हमें जीत मिलती है, साथ बैठकर समोसे का आनंद लेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ट्विटर पर दो फोटो सांझा की थी. इन फोटो पर प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए लिखा, ”रविवार का ‘स्कॉ-मोसा’और आम की चटनी. मैंने आम को घिसकर चटनी बनाई है. दुख इस बात का है कि पीएम मोदी के साथ इस सप्ताह होने वाली बैठक वीडियो के जरिए होगी. पीएम मोदी शाकाहारी हैं, मैं उनके साथ इसे साझा करना पसंद करूंगा.”
इस पर प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया जिसपर उन्होंने, ‘हिंद महासागर से जुड़े हैं और समोसे से बंधे हैं. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन समोसा दिखने में स्वादिष्ट लग रहा है. एक बार जैसे ही कोविड-19 के खिलाफ हमें निर्णायक जीत मिल जाती है तो फिर साथ बैठकर समोसे के मजे लेंगे. 4 जून को वीडियों मीटिंग में मिलते हैं.’
गौरतलब है कि 4 जून को पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसे के जरिए भारत-ऑस्ट्रेलिया शिखर सम्मेलन होने वाला है. इस दौरान दोनों नेता आपसी संबंध बढ़ाने को लेकर बातचीत करेंगे. साथ ही साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार, डिफेंस और तकनीक के आदान-प्रदान को लेकर कई समझौते भी हो सकते हैं.
ये भी देखें :