आखिर क्यों ममता बनर्जी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन को कहा ‘कोरोना एक्सप्रेस’?
कोरोना वायरस प्रबंधन को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसी न किसी रूप में केंद्र सरकार पर लगातार तंज कस रही हैं. इस बार ममता बनर्जी ने प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई गयी ट्रेन को ‘कोरोना एक्सप्रेस’ कहा है. ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन के नाम पर ‘कोरोना एक्सप्रेस’ ट्रेन चला रही है.
भारतीय रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन के चलने पर तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों रेलवे एक ही ट्रेन हजारों प्रवासी मजदूरों को भेज रहा है? साथ ही उन्होंने पूछा कि सरकार और ज्यादा संख्या में ट्रेन क्यों नहीं चला रही है?
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,’पश्चिम बंगाल में पिछले दो महीने से कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी.लेकिन अब मामले बढ़ रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग लौट रहे हैं.
आपको बता दें कि ममता ने अपने राज्य में धार्मिक स्थलों को खुलने की अनुमति प्रदान कर दी है. लेकिन किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी गयी है.