हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर में एल्बस डंबलडोर की भूमिका निभाने वाले एक्टर का हुआ निधन
हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘हैरी पॉटर’ के फैंस के लिए एक बेहद ही दुखद भरी खबर है। दरअसल हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर में एल्बस डंबलडोर का किरदार निभाने वाले एक्टर सर माइकल गैंबोन का निधन हो गया है।दरअसल एक्टर का हाल ही में निधन हो गया है. वो 82 साल के थे। उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांसे ली ।
उनके निधन की जानकारी खुद उनकी पत्नी और बेटे ने दी है । उनकी वाइफ और बेटे के साथ उनकी पूरी फैमिली को बहुत बड़ा सदमा लगा है।सर माइकल गैंबोन के निधन की जानकारी देते हुए उनकी पत्नी लेडी गैंबोन और बेटे फर्गस का कहना है कि, “हमे सर माइकल गैंबोन के निधन की घोषणा करते हुए बहुत ज्यादा दुख हो रहा है. वो एक प्यारे पति और पिता थे.एक्टर की पत्नी में आगे कहा कि, सर माइकल गैंबोन की मौत निमोनिया की बीमारी की वजह से हुई है।
इस बीमारी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद उन्होंने दम तोड़ दिया। एक्टर की पत्नी ने आगे कहा कि सर माइकल ने बहुत ही शांति के साथ 82 साल की उम्र में आखिरी सांसे ली है।ऐसे में हम चाहते हैं कि आप इस बुरे वक्त में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और आपके समर्थन और प्यार के संदेशों के लिए धन्यवाद..”