श्रमिक ट्रेन से घर जा रही गर्भवती मां ने बच्ची को दिया जन्म,यूपी सरकार के मंत्री ने भिजवाई ईदी

0

चित्रकूटः देश इस वक़्त कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहा है ।दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को श्रमिक ट्रेन चलाकर सरकार लोगों को उनके घर पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसी श्रमिक ट्रेन में कल एक बच्ची ने जन्म लिया है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश के जिला चित्रकूट के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में जन्म लेने वाली बच्ची के घर ईदी भिजवाई है। गुरुवार को इटारसी के पास महिला शबाना बेगम ने चलती ट्रेन में बेटी को जन्म दिया था। दंपति गुजरात के सूरत में एक कंपनी में काम करते हैं।

बता दें कि ये दंपत्ति जिला के शिक्षक कालोनी राजापुर के रहने वाले हैं। श्रमिक ट्रेन से नसीम अपनी बेगम के साथ गुजरात के सूरत पहुंचा था । जहां हरदा और इटारसी के बीच चलती ट्रेन में उन्हें प्रसव पीड़ा हुई। ट्रेन में पास बैठी एक महिला ने सहयोग कर सामान्य डिलीवरी करवा दी। इसके बाद विदिशा के रेलवे स्टेशन पर जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जहां मां से बेटी की नाल अलग की। इसके बाद दोनों ट्रेन से रवाना हुए।

फिर राजापुर घर पहुंचने के बाद किसी ने इस विषय में प्रभारी मंत्री नंदी को फोन से सूचना दे दी। मंत्री ने जिला प्रशासन को जानकारी दी। एसपी कार्यालय से निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी सुशील चंद्र शर्मा दंपति के घर जाकर ईद की मुबारक दी। साथ ही ईदी का उपहार शाल कपड़े, मिठाई व बच्ची को खिलौने दिए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *