चंडीगढ़:आखिर क्यों कंट्रोल रूम में सिर्फ एक फोन से मच गया हड़कंप ?
मंगलवार की देर शाम लुधियाना पुलिस के उस वक़्त हाथ पैर फूल गए ,जब कंट्रोल रूम में एक फोन के द्वारा अज्ञात शख्स से खबर मिली की आलू मंडी के पास बम बनाया जा रहा है।इस बात की जांच हुई तो पता चला की उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गयी बम बनाने की सूचना गलत है। बताया जा रहा है कि सूचना देने वाले युवक ने नशे की हालत में कंट्रोल रूम में गलत सूचना दे दी थी। सूचना देने वाला युवक प्रवासी है। पुलिस ने इस मामले में जालंधर बाईपास के पास मस्कीन नगर में रहने वाले अमित महतो को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है
डीसीपी इन्वेस्टीगेशन हरीश दयामा ने बताया कि मंगलवार की शाम पांच बजे के करीब कंट्रोल रूम पर फोन आया। फोन करने वाले ने शख्स बताया कि आलू मंडी में कोई व्यक्ति बम बना रहा है। बम की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें वहां पहुंच गई और पूरी आलू मंडी की जांच की। जिसके बाद पता चला कि सूचना गलत थी। पुलिस ने जिस नंबर से फोन आया था उस नंबर पर संपर्क किया तो पता चला कि व्यक्ति ने गलत सूचना दी थी।
जब व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तो वह नशे की हालत में था और उसने कहा कि वह नशे की हालत में पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बैठा। हरीश दयामा ने बताया कि आरोपी मूलरूप से बिहार के जिला बेगूसराय स्थित गांव समसा के वार्ड नंबर 16 का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस जांच में जुटी है कि आरोपी ने किस मकसद से कंट्रोल रूम में फोन मिलाया था।