यूपी में बर्थडे पार्टी के बहाने बनाया 23 मासूमों को बंधक
यूपी के फर्रुखाबाद में एक अनोखा मामला सामने आया। हम बात कर रहे है यूपी के फर्रुखाबाद में चोरी के मामले में फंसे हत्यारोपी सुभाष की जिसने अपनी बेटी के बर्थडे के बहाने 23 मासूम बच्चों को घर बुलाया और फिर उनको बंधी बना कर रख लिया। जब स्वाट की टीम बंधक बने बच्चों को बचाने पहुंची तो उनपर हत्यारोपी ने छत से कई फायर भी किये ।
उसने दो सिपाहियों व मुखबिरी करने वाले ग्रामीण को सामने बुलाने की मांग की। कोतवाल पहुंचे तो उन पर भी फायरिंग की और हथगोला फेंका। जिसके दौरान कोतवाल व दीवान हथगोले की गिट्टी से जख्मी हो गए। हत्यारोपी सुभाष ने पुलिस अधीक्षक और विधायक की मौजूदगी में समझाने को बढ़े ग्रामीणों पर फायर किया। ग्रामीण के पैर में भी गोली लगी। बताया जा रहा है कि गांव वालों से रंजिश के चलते हत्यारोपी ने ये कदम उठाया था।
गौरतलब है कि देर रात को ही सभी बच्चों को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया और आरोपी सुभाष को घर में घुसकर मार गिराया गया। सभी बच्चों को सुरक्षित उनके परिवारजन को सौपने पर सीएम योगी ने पुलिस को शाबाशी देते हुए 10 लाख रुपए के ईनाम की घोषणा भी की है।
आपको बता दें की सुभाष पर गांव के निवासी मेघनाथ की 2001 में हत्या करने का आरोप था। इस मामले में वह जमानत पर चल रहा था। करीब चार माह पूर्व स्वाट टीम उसे चोरी के मामले में पकड़ ले गई थी। जिससे वह मोहल्ले के लोगों से रंजिश मानता था। उसका कहना था कि मोहल्ले के लालू तिवारी ने ही उसे पकड़वाया था और उसने अपनी चार बीघा जमीन बेच डाली थी। वह धोखाधड़ी कर ही परिवार का गुजर बसर कर रहा था। गांव के लोग उसके सनकीपन के कारण उससे बोलने से भी घबराते थे। जमानत पर बाहर आने के बाद सुभाष ने गांव की रुबी कठेरिया से प्रेम विवाह किया था। उसने एक वर्ष पहले अपनी मां को मारपीट कर भगा दिया था। तभी से मां कहीं रिश्तेदारी में रहने लगी हैं।