Airtel, Idea और Voda वालों पढ़ लो, ये खबर तुम्हारे लिए है

0

लखनऊ : 90 का वो दशक तो आपको याद ही होगा, जब किसी एक आद घर में मोबाइल फोन पाया जाता था । उस समय इनकमिंग कॉल का भी चार्ज लगता था । इसी इनकमिंग चार्ज के डर से लोग किसी को बताते नहीं थे कि उनके घर मोबाइल फोन है । वक्त बदला , परिस्थितियां बदली , नई-नई प्राइवेट कंपनियां मैदान में उतरी। सभी के हाथों में धीरे-धीरे धीरे मोबाइल फोन आने लगे आर संचार में एक अलग सी क्रांति आ गई।

 

एक तरफ संचार में क्रांति तो आ रही थी मगर दूसरी तरफ इन प्राइवेट कंपनियों ने मनचाहा पैसा लूटना शुरू कर दिया था । पर जब से मैदान में अंबानी का जियो उतरा तब से इन सभी प्राइवेट कंपनियों की खटिया खड़ी हो गई ।

 

जिओ की तरफ उपभोक्ताओं के झुकाव को बढ़ता देख इन प्राइवेट कंपनियों को अच्छा खासा नुकसान झेलना पड़ा । अब यह कंपनियां एक नई तरकीब लेकर आई है। उपभोक्ताओं की जेब से जबरदस्ती पैसा निकालने की ये तरकीब आपको परेशान कर सकती है ।

 

 

आपको बता दें की एयरटेल 4g, आइडिया 4G, वोडाफोन, डोकोमो जैसे मोबाइल ऑपरेटरों पर लाइफटाइम वैधता अब सीमित वैधता में बदल गई है । ये जानकारी जानकर आपको हैरानी होगी कि 2018 में इनकमिंग कॉल भारत में मुफ्त नहीं है । आपको 28 दिनों की वैधता अवधि के साथ ₹ 23, ₹35, ₹65, ₹ 95 के स्मार्ट रिचार्ज कराना होगा। कॉम्बो रिचार्ज प्लान के साथ आने वाली कॉल के लिए आउटगोइंग के लिए वैधता पैक के साथ रिचार्ज करने की आवश्यकता है। उन्होंने कॉम्बो रिचार्ज में 10, 20, 50 रुपये की अपनी टॉकटाइम रिचार्ज योजनाएं बंद कर दी हैं।

 

मोबाइल ऑपरेटर आजीवन वैधता पैक क्यों नहीं दे रहे हैं और क्यों वे 2G, 3G, 4G डेटा और वॉयस कॉल के लिए सेवाएं प्रदान करने के लिए मासिक रिचार्ज योजना के लिए उपभोक्ताओं से पूछ रहे हैं। उपभोक्ताओं को एसएमएस मिल रहा है कि “आउटगोइंग सेवाओं की समयसीमा समाप्त हो जाएगी या बंद कर दी जाएगी” जो नियमित रिचार्ज नहीं करते हैं।

 

 

अब आप खुद ही देख लीजिए कि ये प्राइवेट कंपनियां 2018 में आपको 90 के दशक में जिंदगी जीने को मजबूर कर रहे हैं

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *