पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कोविद कुमार सिंह के अंतिम संस्कार में पंहुचे राजा भैया।
कुंडा से विधायक राजा भैया के बेहद करीबी पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कोविद कुमार सिंह का मंगलवार शाम को गुरुग्राम के मेदांता सिटी हॉस्पिटल में निधन हो गया। कोविद कुमार सिंह की उम्र 61 वर्ष थी। बीते सप्ताह अस्वस्थ होने के कारण मंगलवार को उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था और कल यानी मंगलवार को उनका निधन हो गया और आज बुधवार को अंतिम यात्रा निकाली गई और खन्नौट तट के मोक्षधाम परिसर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। आपको बता दें वर्ष 2006 में उनका लिवर ट्रांसप्लांट भी हुआ था।
कोविद का जन्म 15 अगस्त 1957 को हुआ था । 23 साल की उम्र में उन्होंने भाजपा से सक्रिय राजनीति की शुरुआत की थी और वर्ष 1991 में भाजपा से पहली बार विधायक बने थे। वह पहली बार निगोही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक बने थे उसके बाद 1993 में हुए मध्यअवधि चुनाव में इसी सीट से वो दोबारा चुने गए और 2003 में प्रदेश की सपा सरकार में उन्हें दर्जा राज्यमंत्री का पद मिला था।
कोविद कुमार सिंह की कुछ खास बातें—
●कोविद सिंह को बचपन से ही किताबें पढ़ने का बहुत शौक था।
● कोविद कुमार सिंह को सभी स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां मुहंज़बानी याद दी।
● लोग बताते थे कि बिस्मिल और अशफाक के किस्से बताते हुए कोविद कुमार सिंह भावुक हो जाते थे।
● कुंडा के विधायक राजा भैया से उनके संबंध बहुत ही मधुर थे।
उनके अंतिम संस्कार के मौके पर खुद कुंडा के विधायक राजा भैया शाहजहांपुर पहुंचते है । राजा भैया ने कहा कि उन्होंने एक अच्छे दोस्त को खो दिया।
आपका ख़बरी की पूरी टीम की तरफ से कोविद कुमार सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।