फिल्म देवरा ने रिलीज होने से पहले ही की करोड़ों की कमाई
जूनियर एनटीआर के सभी फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है । दरअसल जूनियर एनटीआर , जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘देवरा का पार्ट वन’ इसी हफ्ते के शुक्रवार को सभी सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा। देवरा पार्ट वन के रिलीज होने से पहले ही जनता ,फिल्म की एडवांस बुकिंग कर रही हैं। दर्शकों द्वारा देवरा फिल्म की एडवांस बुकिंग करने से यह साबित हो गया है कि वह साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के कितने बड़े फैन हैं। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि फिल्म देवरा पार्ट वन की एडवांस बुकिंग ने करोड़ों की कमाई की है। फिल्म देवरा ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 17 करोड़ से भी ज्यादा रुपए की कमाई कर ली है। जिससे यह साफ अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।जनता गैरेज’ जैसी सुपरहिट फिल्म को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर कोरतल्ला शिवा की फिल्म ‘देवरा: पार्ट वन’ रिलीज के लिए एकदम बेकरार है। देवरा पार्ट : वन 27 सितंबर यानी शुक्रवार के दिन सभी सिनेमा घरों में रिलीज कर दी जाएगी। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेहद ही उत्सुक है ।
दरअसल जब से इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है तभी से इस फिल्म को देखने के लिए फैंस की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई । फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । फिल्म के रिलीज डेट ने दर्शकों को राहत भरी सांसे दी। लोग फिल्म का ट्रेलर देख कर ही इस फिल्म के दीवाने हो गए हैं। इस फिल्म ने पहले ही दिन एडवांस बुकिंग करके करोड़ों रूपयो का काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया है ।देवरा ने एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन 17 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अब इस कलेक्शन को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह फिल्म 2024 की सुपर डुपर हिट फिल्मों में से एक साबित होने वाली है।