तिरुपति लडडू विवाद पर साउथ एक्टर्स में हुई आपस में भिड़ंत
![](https://aapkakhabri.co.in/wp-content/uploads/2024/09/PawanKalyanKarthi-1024x538.jpg)
तिरुपति लडडू विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है जैसे – जैसे तारीख आगे बढ़ती जा रही है वैसे ही तिरुपति लडडू विवाद एक नया तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच तिरुपति लडडू विवाद को लेकर पवन कल्याण का नाम भी चर्चा का विषय बन गया है, दरअसल तिरुपति लडडू विवाद जैसे संवेदनशील मामले को लेकर साउथ के एक्टर कार्थी ने इस पर बयान देते हुए कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से पवन कल्याण ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.तिरुपति लडडू विवाद को लेकर न केवल सिनेमा जगत के नामचीन हस्तियां बल्कि बड़े-बड़े राजनेता भी इस संवेदनशील विवाद को लेकर अपने विचार साझां कर रहे हैं. दरअसल इस मुद्दे को लेकर तमिल के अभिनेता कार्थी ने इस विवाद पर अपनी टिप्पणी दी थी . 23 सितंबर को कार्थी ने हैदराबाद के एक इवेंट में इस संवेदनशील मुद्दे पर अपनी टिप्पणी पेश करते हुए यह कहा था कि हमें अब लड्डू के बारे में बात नहीं करनी चाहिए . इस विषय पर हम बात नहीं करना चाहते ,ये सब क्या है इतना बोलने के बाद ही उन्हें हंसी आ गई थी। कार्थी की इसी टिप्पणी से पवन कल्याण बेहद ही नाराज हो गए थे .जिसके बाद उन्होंने सभी मशहूर हस्तियों से लड्डू विवाद पर बोलने से परहेज करने को कहा . जिसके बाद अब अभिनेता कार्थी ने तिरुपति लड्डू विवाद पर अपनी टिप्पणी को लेकर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से सोशल मीडिया पर माफी की दरख्वास्त की.