चुनावी दौड़ में ‘गुलाब का फूल’ बना रहा नया कीर्तिमान

0

4 मई को होने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारी पूरे ज़ोर शोर से चल रहीं हैं. जहां एक तरफ पार्षद के लिए खड़े उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आम जनता ने भी अपने पसंदीदा प्रत्याशी को जिताने के लिए कमर कस ली है.

इसी सिलसिले में लखनऊ के अलीगंज इलाके में भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड से खड़े प्रत्याशी दिन रात रैलियां करके लोगों से वोटों की अपील कर रहे हैं. बताते चलें कि यहां बात सिंबल और निर्दलीय प्रत्याशियों में हार जीत की है. वार्ड में बड़े-बड़े दावेदारों के चुनाव में भाग लेने के बाद भी इस वार्ड से परिवर्तन फाउंडेशन के संस्थापक ज्ञान तिवारी द्वारा समर्थित प्रत्याशी प्रभु नारायण राय लोगों की पहली पसंद बनते नज़र आ रहे हैं. प्रभु नारायण राय का चुनाव चिन्ह गुलाब का फूल है जो कि लोगों की एकमात्र पसंद बनते दिखाई दे रहा है.

आपको बता दें कि ज्ञान तिवारी गत कई वर्षो से तन मन लगाकर निरंतर सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान करते आ रहे हैं. आम जनता से जुड़े हर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने और उनकी सेवा में हर समय उपस्थित रहना ही ज्ञान तिवारी की निशानी रहीं हैं. फिर वो चाहे असहाय का इलाज करवाना हो, किसी शादी में सहयोग देने की बात हो, दुर्घटना में घायल जानवरों का इलाज करवाना, या फिर इलाके में साफ सफाई का काम करवाना हो ज्ञान तिवारी ने अपने अथक प्रयासों और दृढ़ संकल्पों से ये सारे काम मुमकिन किए है.

इसी वार्ड के निवासी किशन सिंह का कहना हैं कि ज्ञान भैया बिना किसी पद के रहते हुए भी लोगों की हर सम्भव मदद करते आ रहे हैं.

वहीं क्षेत्र के एक और निवासी इरशाद ने कहा की पिछले जो पार्षद थे जब वो लोग हमारे कार्य नहीं करते थे तब भी हम लोग ज्ञान भैया के पास आते थे और जो काम पार्षद नही करते थे वो काम हमारे ज्ञान भैया करते थे.

लवकुश श्रीवास्तव बताते हैं कि ज्ञान तिवारी की टीम का कोई क्षेत्र का पार्षद बन जाएगा तो निश्चित ही इलाके का विकास दिन दुगुना रात चौगुना होकर रहेगा.

सिर्फ ये ही नहीं बल्कि वार्ड के निवासी इरफान रिजवान, अजय सिंह, शहनाज, मंजुला शुक्ला के साथ-साथ कई अन्य भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ज्ञान तिवारी की टीम के सदस्य प्रभु नारायण राय को इस बार पार्षद के पद को संभालते देखना चाहते हैं.

इसी मामले में नवनिर्मित प्रॉमिनेंट मॉल के डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव वार्ड स्थित एस बी आई कालोनी निवासी ने भी लोगों से प्रभु नारायण राय को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की है. अमित श्रीवास्तव कहते है कि ज्ञान तिवारी क्षेत्र का बेटा है और हम सभी का और समस्त क्षेत्रवासियों का पूर्ण समर्थन है और इस बार सभी लोग उन्हें ही जिताएंगे.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *