दिल्ली-एनसीआर में डेढ़ महीने में 11वीं बार लगे भूकंप के झटके 3.2 मापी गई तीव्रता- नोएडा के पास था केंद्र

0

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप के ये झटके बुधवार रात 10 बजकर 42 मिनट पर साउथ ईस्ट नोएडा में महसूस किए गए.

नई दिल्ली: दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) में पिछले डेढ़ महीने में 11 बार भूकंप के झटके लग चुके हैं भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई.

लगातार आ रहे भूकंप के पीछे क्या वजह है ?

विशेषज्ञों का मानना है की आने वाले समय में यह एनसीआर पर बड़े खतरे का संकेत है.लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में धरती के अंदर प्लेटों के एक्टिव होने से ऊर्जा निकल रही है, जिससे रह-रहकर झटके महसूस हो रहे हैं.

पिछले डेढ़ महीने में एनसीआर कांप चुका है लगातार आ रहे भूकंप के झटको से. ज्यादातर भूकंप के झटके काम तीव्रता वाले थे इसलिए इनका झटका ज्यादा महूस नहीं हुआ और न ही कोई नुकसान हुआ है|

हालांकि शुक्रवार 29 मई को दिल्ली और आसपास के इलाक़े में झटका ज़ोर का था जिसने लोगों को डरा दिया. इसका केंद्र हरियाणा में रोहतक था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 थी. आइए जानते हैं कि पिछले डेढ़ महीनों में दिल्ली-एनसीआर में कब – कब और कितनी तीव्रता के भूकम्प रिकॉर्ड किए गए…

12 अप्रैल – 3.5 – दिल्ली
13 अप्रैल – 2.7 – दिल्ली
16 अप्रैल – 2.0 – दिल्ली
03 मई – 3.0 – दिल्ली
06 मई – 2.3 – फ़रीदाबाद
10 मई – 3.4 – दिल्ली
15 मई – 2.2 – दिल्ली
28 मई – 2.5 – फ़रीदाबाद
29 मई – 4.5 – रोहतक
29 मई – 2.9 – रोहतक

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *