खुशखबरी: कोरोना से लड़ने के लिए चीन के टीके का मनुष्य पर पाया गया अच्छा परिणाम
दुनिया आज जिस महामारी से परेशान है उसकी रोकथाम के लिए दुनियाभर में लगातार तरह तरह के परीक्षण हो रहे हैं। सभी देश इसके टीके और दवाओं को बनाने का काम रफ्तार से कर रहे है। इस परेशानी के समय में चीन से एक अच्छी खबर सामने आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां क्लिनिकल ट्रायल के पहले चरण तक पहुंचने वाला कोविड-19 का पहला टीका मनुष्यों के लिए सुरक्षित, सहनीय और कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरोधक प्रतिक्रिया उत्पन्न करने वाला पाया गया है।
द लांसेट’ नाम की एक पत्रिका में किए गए दावे के अनुसार 108 वयस्कों पर हुए अध्ययन के मुताबिक, इस टीके ने सार्स-सीओवी-2 को खत्म करने वाले एंटीबॉडी पैदा किए और रोग प्रतिरोधक तंत्र की टी-कोशिकाओं की मदद से प्रतिक्रिया उत्पन्न की।
वहीं बीजिंग इस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि इस बात की पुष्टि करने के लिए और अनुसंधान करने की जरूरत है कि सार्स-सीओवी-2 संक्रमण के खिलाफ यह टीका संरक्षण देता है या नहीं। अध्ययन में बताता गया कि 108 स्वस्थ वयस्कों पर किए गए परीक्षण में, टीके ने 28 दिन बाद अच्छे परिणाम दिखाए जहां अंतिम परिणामों का अगले छह महीने में आकलन किया जाएगा।
साथ ही वैज्ञानिकों ने कहा कि परीक्षण में इस्तेमाल एडी5 वेक्टर्ड कोविड-19 टीका मनुष्यों में जांचा गया अभी तक का पहला टीका है।