अमेरिका: क्या मोबाइल पर खांसने से पता चलेगा कि आप कोरोना संक्रमित है या नहीं?
अमेरिका की एक शोधकर्ता टीम ने ये दावा किया है कि जल्द ही ऐसी तकनीक आने वाली है जिससे स्मार्टफोन पर छींकने या खांसने से ही इस बात का पता चल जाएगा कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं। इसके लिए टीम एक सेंसर बना रही है जिसे फोन से अपने जोड़ा जा सकेगा।
साथ ही शोधकर्ताओं की टीम का कहना है कि सेंसर को स्मार्टफोन से जोड़ने पर यह एक मिनट में पता लगा लेगा कि जिस व्यक्ति ने स्मार्टफोन पर छींका या खांसा है उसे कोविड-19 संक्रमण है या नहीं। इस तरह का सेंसर विकसित करने वाली टीम के प्रमुख प्रोफेसर मसूद तबीब-अजहर बताते हैं कि उन्होंने इस सेंसर को करीब एक साल पहले बनाना शुरू किया था।
आगे उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य जीका वायरस का पता लगाना था। डिवाइस का प्रोटोटाइप एक इंच चौड़ा है। इसे ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन से जोड़ सकते हैं। यूजर को अपने सलाइवा का माइक्रोस्कोपिक पार्टिकल डालने के पहले फोन के चार्जिंग पोर्ट में सेंसर लगाकर एप को चालू करना होगा। इसके सिर्फ एक मिनट बाद ही मोबाइल की स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा।
गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटों में 1500 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद मृतकों की संख्या 90,000 के पार हो चुकी है।
ऐसे में अगर ये दावा सही साबित होता है तो ना सिर्फ अमेरिका को बल्कि पूरी दुनिया को कोरोना वायरस के संक्रमितों का पता लगाने में काफी मदद मिलेगी।