कोरोना वायरस: ब्रिटेन ने कोविड-19 के लक्षणों की सूची में किया विस्तार, बताये ये दो नए लक्षण

0

ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को कोविड-19 के लक्षणों की सूची में कुछ लक्षण को और बढ़ाया है। जिसमें खांसी व बुखार के लक्षणों के अलावा स्वाद व सूंघने की क्षमता को शामिल किया गया है, ऐसा इसलिए क्यूंकि ये लक्षण पाए जाने पर संक्रमित व्यक्ति तुरंत खुद को आइसोलेट करने के साथ ही उसी वक़्त अपना परीक्षण करा ले।

ब्रिटेन के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एनोस्मिया (मेडिकल भाषा में सूंघने की क्षमता का कम होना) को सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह, न्यू एंड इमर्जिंग रेस्पिरेटरी वायरस थ्रेट एडवाइजरी ग्रूप (एनईआरवीटीएजी) द्वारा इसके लक्षणों का आंकलन करने के बाद इसे कोविड-19 परीक्षणों के आधिकारिक सरकारी दिशा-निर्देशों में जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि अध्ययन में पाया गया कि 24 से 29 मार्च के दौरान मिले 59 फीसदी संक्रमितों की सूंघने व स्वाद की क्षमता कम हो गई थी। दूसरी ओर निगेटिव मिले मामलों में यह दर 18 फीसदी थी।

इंग्लैंड के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर जोनाथन वैन-टैम ने कहा कि इस डाटा की नियमित समीक्षा की जा रही थी, लेकिन सवाल यह था कि ये लक्षण कितना महत्वपूर्ण है। जब उन्हें लगा कि इसे शामिल किया जाना चाहिए तो इसे मेडिकल अधिकारियों के समूह के सामने इस बात को रखा और कुछ ही दिनों के भीतर इस पर कार्रवाई भी की गई। ध्यान रहे हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले ही इसे (एनोस्मिया) कोविड-19 के लक्षणों की सूची में शामिल कर चुका है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *