कोरोना टेस्ट कराने से पति ने किया इंकार तो पत्नी ने करवाया अरेस्ट, जानें पूरा मामला
पंजाब से हरियाणा लौटे एक युवक को जेल की सलाखों में रहना पड़ा जब उसने कोरोना टेस्ट कराने से मना कर दिया. और हैरानी की बात ये है कि उसको किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही उसे जेल भिजवा दिया. दरअसल ये मामला हरियाणा के हिसार का है. हिसार सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, पंजाब से हरियाणा के हिसार लौटे युवक के खिलाफ पत्नी ने ही कोरोना वायरस टेस्ट नहीं कराने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने की शिकायत की थी जिसके बाद कई धाराओं के तहत उसे गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को दर्ज करायी गयी शिकायत में महिला ने कहा कि उसका पति संदीप पंजाब के तलवंडी साबो से लौटा था. उसने अपने पति को सिविल अस्पताल में जाकर कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए कहा था पर वह जांच नहीं करवा रहा था.पत्नी को अपने पति पर कोरोना को लेकर कुछ संदेह था. साथ ही महिला का आरोप है कि जब उसने संदीप को कोरोना टेस्ट कराने के लिए बार-बार बोला तो उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और उसके साथ मारपीट भी की. जानकारी मिलने के बाद युवक के ख़िलाफ़ पुलिस ने में लॉकडाउन का उल्लघंन करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी पति को अदालत में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया. हिसार सिविल लाइन थाने में धारा 188, 505, 506, 323, 506 और डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
जांच अधिकारी ने कहा, “उसकी पत्नी को अपने पति पर कोरोना को लेकर कुछ शक था. इस मामले को लेकर पत्नी ने अस्पताल वालों से संपर्क किया था लेकिन आरोपी पति स्वास्थ्य कर्मचारी के आने की सूचना पाते ही घर से निकल कर भाग जाता था.
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी जसवन्त सिंह ने बताया कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी से मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद आरोपी संदीप के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था. जसवन्त सिंह ने आगे बताया कि महिला का पति पंजाब से आया था. उसने अपने पति का कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा था लेकिन उसने नहीं करवाया. जिसके बाद शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था. इसी दौरान संदीप की अस्पताल में जांच करवाकर सैंपल लिए गए और बाद में उसे जेल भेज दिया गया.”