लॉकडाउन 4.0 में इन चीजों में मिल सकती है छूट !
18 मई के बाद से देश में लॉकडाउन 4 लागू होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि चौथे चरण में ऑटो, बस और कैब सर्विस को इजाजत मिल सकती है. फिर भी, कंटेनमेंट जोन में इनपर पाबंदी जारी रहेगी. साथ ही रेड जोन को एक बार फिर से परिभाषित किया जाएगा.
ई-कॉमर्स वेबसाइट को भी गैर जरूरी सामानों की सप्लाई करने की अनुमति लॉकडाउन 4 में मिल सकती है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू हुआ था जो कि समय समय में बढ़ाया गया है. फिलहाल देश लॉकडाउन 3.0 चल रहा है जो कि 17 मई तक पूरा हो जाएगा, इसके बाद 4.0 लॉकडाउन देश में लागू होगा जिसकी जनकारी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश के नाम अपने संबोधन में साफ कर दिया था. जानकारी के मुताबिक, सरकार लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए और बढ़ा सकती है. ये 31 मई तक लागू रहेगा. लॉकडाउन में किस चीज में छूट मिलेगी इसकी जानकारी सरकार हमें शनिवार देर शाम या रविवार तक दे सकती है.
अब तक जहां ऑफिस और फैक्ट्रियों में 33 फीसदी कर्मचारियों को ही काम करने की इजाजत थी, लॉकडाउन के चौथे चरण में इसे बढ़ाकर 50 फीसदी किया जा सकता है. खबरों के अनुसार लॉकडाउन 4 को लेकर सारी तैयारियाँ पूरी हो गयी है. आज दोपहर पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, गृह सचिव और पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लॉकडाऊन-4 के दिशा-निर्देंशों पर 2 घंटे से भी ज्यादा बैठक की. बैठक में हर राज्य के मुख्यमंत्रियों की तरफ से आए सुझावों पर भी चर्चा की गई. साथ ही पीएम और गृह मंत्री की बैठक में प्रवासी मजदूरों की समस्याओं और उसके समाधान पर भी हुई चर्चा। आपको बता दें कि लॉकडाउन 4.0 में भविष्य को देखते हुए कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, जिससे कोरोना वायरस के साथ-साथ हमारी जिंदगी भी ना रुके.
लॉकडाउन 4.0 में साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि सुरक्षा का भी ख्याल रखते हुए कई चीजों में छूट मिलेगी. लेकिन कंटेनमेंट जोन के लिए स्थितियां पहले जैसे ही बनी रहेंगी.
ध्यान रहे कि लॉकडाउन के चौथे चरण में भी स्कूल, कॉलेज, मॉल और मूवी थियेटर किसी भी इलाके में खोल देने की अनुमती नहीं मिलेगी. वहीं सैलून, नाई की दुकान और स्पा सेंटर को रेड जोन में सावधानी के साथ खोल जा सकता है. परंतु कंटेनमेंट इलाके में यह बंद रहेगा. इसके अलावा ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में भी यह खुला रहेगा.