रोमांचक मुकाबले में TFCC THUNDERS बनीं चैंपियन
2 नवंबर वो ऐतिहासिक दिन जिस दिन पहला TFCC CRICKET LEAGUE 2019 का फाइनल खेला गया । फाइनल जिसका इंतेजार सबको बेसब्री से था , क्योंकि ये मुक़ाबला फाइनल से बढ़कर हो चुका था ।
TFCC THUNDERS और TFCC STARS के बीच फाइनल का मुकाबला खेला गया । लीग के मुकाबले देख के यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करेगी। TFCC STARS ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।
TFCC THUNDERS की तरफ से पारी की शुरुआत गौरव श्रीवास्तव और शुभम पांडेय ने की। TFCC THUNDERS की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और शुभम पांडेय का विकेट पहले ही ओवर में खो दिया। पॉवरप्ले में विकास अग्रवाल द्वारा सधी हुई गेंदबाज़ी ने TFCC THUNDERS को हाथ खोलने का मौका नही दिया। TFCC THUNDERS की टीम शुरआत के 10 ओवर में 51 रन बना पाई थी। इसके बाद TFCC THUNDER की टीम ने अगले 15 ओवर में 148 रन मार दिए। जिसमे कप्तान अमित कुमार ने 23(15) , मेराज खान 44(32) , अंकित पांडेय 28(18) और आदर्श तिवारी 32(14) रनों का योगदान किया। जिसकी बदौलत TFCC THUNDERS ने निर्धारित 25 ओवर में TFCC STARS के सामने 200 रनों का लक्ष्य रख दिया ।
फाइनल के मुकाबले में कोई भी टोटल छोटा नही होता है और जब बोर्ड्स पर 200 रन लगे हो तो उसको हासिल करना कभी भी आसान नही हो सकता । स्टार खिलाड़ियों से सजी TFCC STARS की टीम 200 का लक्ष्य हासिल करने मैदान पर उतरती है। देवाशीष और अक्षय ने पारी की शुरुआत की। टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक लगा चुके देवाशीष से स्टार्स को उम्मीद थी कि वो एक बार फिर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देंगे मगर वो छक्का लगाकर अगली ही गेंद पर आउट हो गए ।
TFCC THUNDERS ने भी पॉवरप्ले में TFCC STARS के बल्लेबाज़ों को हाथ खोलने का मौका नही दिया । पॉवरप्ले में TFCC STARS महज़ 20 रन ही बना पाई । TFCC STARS के ऊपर दबाव बढ़ता ही जा रहा था । एक तरफ से विकेट गिरते जा रहें थे और दूसरी तरफ अकेले जुनेद खान अपनी टीम के लिए संघर्ष कर रहें थे । जुनेद खान ने 60 रनों की पारी खेली ।
धीरे- धीरे मैच TFCC STARS के हाथों से फिसलता हुआ नज़र आने लगा था । सभी स्टार बल्लेबाज आउट होकर वापस डगआउट पहुंच चुके थे।
TFCC THUNDERS ने फाइनल का मुकाबला TFCC STARS को 7 रनों से हराकर अपने नाम कर लिया । TFCC THUNDERS के कप्तान अमित कुमार ‘ प्लेयर ऑफ द मैच रहें ‘।
TFCC CRICKET LEAGUE 2019 की पहली ट्रॉफी TFCC THUNDERS के नाम हो गई।
सहारा ग्रेस अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के सदस्य श्री गोविंद कपूर जी , श्री डीपी त्रिवेदी जी और श्री राजकुमार सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर उनका प्रोत्साहन किया।मैच खतम होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में खिलाड़ियों को अवार्ड्स बाटें गए ।
सबसे पहले TFCC के फाउंडर आलोक शुक्ला को ट्रॉफी देके सम्मानित किया गया । इसके बाद लीग मैच और फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड्स बाटें गए ।
THUNDERS और STARS के बीच खेले गए सबसे पहले मुक़ाबले में मेराज खान प्लेयर ऑफ द मैच रहें । STARS और SCORCHERS के बीच खेले गए दूसरे मुक़ाबले में हिमांशु यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहें। THUNDERS और SCORCHERS के बीच खेले गए तीसरे मुक़ाबले में मेराज खान प्लेयर ऑफ द मैच रहें ।THUNDERS और STARS के बीच खेले गए चौथे मुक़ाबले में जुनेद खान प्लेयर ऑफ द मैच रहें । THUNDERS और SCORCHERS के बीच खेले गए पांचवे मुक़ाबले में मेराज खान प्लेयर ऑफ द मैच रहें ।
SCORCHERS और STARS के बीच खेले गए छठे मुक़ाबले में आशु तिवारी प्लेयर ऑफ द मैच रहें ।
अब बारी थी EMERGING PLAYER OFF THE TOURNAMENT की । इसमें 5 युवा खिलाड़ियों को अवार्ड देकर उनका प्रोत्साहन किया गया । SCORCHERS के आदित्य , STARS के प्रज्ज्वल सिंह और आयुष और THUNDERS के वर्तमान सिंह और अंशु ।
इसके बाद बेस्ट बैट्समैन की ट्रॉफी जुनेद खान को दी गई।
बेस्ट बॉलर की ट्रॉफी THUNDERS के कप्तान अमित कुमार को दी गई।
बेस्ट फील्डर की ट्रॉफी THUNDERS के शानु को गई।
बेस्ट कीपर की ट्रॉफी STARS के कप्तान आलोक शुक्ला को गई।
मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी टूर्नामेंट के हर मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मेराज खान को गई।
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर की भी ट्रॉफी मेराज खान को मिली।
अमेजिंग प्लेयर की ट्रॉफी सुमित कुमार को गई।
इसी के साथ पहले और ऐतिहासिक TFCC CRICKET LEAGUE 2019 की समाप्ति हुई । एक ऐसा टूर्नामेंट जिसमें सब कुछ देखने को मिला । जोश, जज़्बा , जुनून और हुनर इस टूर्नामेंट में सब कुछ देखने को मिला। दर्शकों के साथ साथ सभी खिलाड़ियों को भी SEASON 2 का बेसब्री से इन्तेजार है ।