तो ये था विक्रम भट्ट के HACKED के पीछे का रहस्य
विक्रम भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म हैक्ड के बारे में बात करते हुए बताया की इस फिल्म का विचार उन्हें उनके साथ घटे एक वाक्ये से आया उह्नोने आगे कहा की एक शख्स ने उनके नाम की फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाई और इस बात की जानकारी उस लड़की ने दी जो इस फेक प्रोफाइल की शिकार हो रही थी। उन्होंने कहा की एक दिन उनके प्रोडक्शन मैनेजर ने कहा की कोई लड़की है जो उनसे बात करना चाहती है और खुद को दिल्ली निवासी बता रही है, जब विक्रम भट्ट ने उससे बात की तो चला की एक शख्स उनकी फेक फेसबुक प्रोफाइल बना कर उस लड़की से बात कर रहा था।
उसके पास एक लंदन का नंबर भी मौजूद है और वो शख्स उस लड़की को फिल्म में काम देने का झांसा देकर 2 करोड़ रुपए की मांग भी कर चुका है । ये सब काम वो विक्रम भट्ट के नाम से कर रहा था। विक्रम भट्ट ने इसकी जानकारी साइबर सेल को दी और फेसबुक को इस बारे बताया तो फेसबुक ने कहा की उस शख्स की प्रोफाइल असली है और उनकी नकली क्यूंकि उस शख्स के फॉलोवर उनसे ज्यादा है। वो शख्स आज भी विक्रम भट्ट के नाम से फेसबुक पर एक्टिव है और उस शख्स ने विक्रम भट्ट को ब्लॉक कर रखा है।
इस फिल्म में ” ये रिश्ता क्या कहलाता है ” से मशहूर हुई अभिनेत्री हिना खान नज़र आएंगी और रोहन शाह , मोहित मल्होत्रा सिड मक्कर भी फिल्म में साथ काम करते दिखेंगे Hacked का पहला पोस्टर 8 जनवरी 2020 को सोशल मीडिया पर रिलीज़ हो चुका है ।