विदेशी पटाखों का विक्रय पाये जाने पर करें सख्त कार्यवाही
जबलपुर 20 अक्टूबर । जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने फुटकर एवं थोक पटाखा लायसेंस की दुकानों पर विदेशों में निर्मित पटाखे पाये जाने की स्थिति में सख्त कार्यवाही करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिये हैं ।
श्री यादव ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के पटाखा बाजारों एवं दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि पटाखा दुकानों में सुरक्षा के सभी इंतजाम हों यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए। पटाखा दुकानें निर्धारित स्थानों पर ही लगे और एक दूसरे से सुरक्षित दूरी पर लगाई जायें इस पर भी उन्हें नजर रखनी होगी ।
कलेक्टर ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से कहा कि थोक एवं फुटकर पटाखा दुकानों का निरीक्षण करते समय यह भी देखें कि इन दुकानों पर लायसेंस की शर्तों के मुताबिक निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखों का भंडारण न हो। उन्होंने विदेशी पटाखों का विक्रय पाये जाने पर पटाखा व्यापारियों के विरूद्ध लायसेंस की शर्तों के उल्लंघन का मामला दर्ज करने तथा उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की हिदायत भी दी ।